दिल्ली पुलिस ने रविवार की शाम को दरियागंज इलाके में जब बिना मास्क लगाए कार से घूम रहे एक दंपति को रोका तो वे गलती मानने की बजाय पुलिस से ही भिड़ गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पति-पत्नी को पुलिसकर्मियों से साथ बदतमीजी करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने दंपति पर कोविड के नियमों का पालन न करने और वीकेंड लॉकडाउन के नियम तोड़ने के आरोप में केस दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि जब उन्होंने एक कपल को रोका और गाड़ी में मास्क नहीं पहनने को लेकर सवाल किया तो वे पुलिसवालों के साथ ही उलझ गए। वीडियो पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके का है, जहां रविवार दोपहर कपल को पुलिस ने रोककर कार में मास्क नहीं पहनने को लेकर सवाल किया गया था। पुलिस ने मध्य दिल्ली के पटेल नगर निवासी पंकज और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस पूरे वाकये का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला और उसका पति पुलिस कर्मियों से बदसलूकी करता नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि दंपति के पास कर्फ्यू पास भी नहीं था. पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोका तो कार का शीशा खोलकर महिला बोली, “मैं अपने पति को किस करूंगी, क्या तुम मुझे रोक लोगे?”
गौरतलब है कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है। ऐसे में प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वो महामारी से बचने के लिए जरूरी सावधानियों का पालन करें। दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के बावजूद लोग महामारी को रोकने के नियमों को लेकर कितने संजीदा हैं, इसका अंदाजा रविवार को दरियागंज इलाके की इस वीडियो को देखकर लग रहा है।