कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच JEE मेन्स प्रवेश परीक्षा स्थगित, अधिक जानकारी के लिए छात्र jeemain.nta.nic.in को करें फॉलो

0

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने रविवार (18 अप्रैल) को बताया कि 27 से 30 अप्रैल के बीच होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स को कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। परीक्ष से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र jeemain.nta.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।

JEE मेन्स प्रवेश परीक्षा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात के मद्देनजर, मैंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को जेईई (मेन्स)- अप्रैल सत्र स्थगित करने की सलाह दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह दोहराना चाहता हूं कि हमारे छात्रों की सुरक्षा और उनका अकादमिक करियर बचाना मेरी और शिक्षा मंत्रालय की प्राथमिकता है।’’

एनटीए के आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात और परीक्षार्थियों एवं परीक्षा संबंधी पदाधिकारियों की सुरक्षा एवं कुशलता को ध्यान में रखते हुए जेईई-(मेन्स) अप्रैल सत्र को स्थगित करने का फैसला किया गया है।’’ आदेश में कहा गया, ‘‘संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में और परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी।’’

गौरतलब है कि, इस वर्ष से छात्रों की सुविधा के लिए यह प्रवेश परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जायेगी और छात्रों को अपना स्कोर बेहतर करने का एक मौका मिल सकेगा। इसके तहत पहला सत्र फरवरी में आयोजित किया गया था और मार्च में दूसरा सत्र। अगला सत्र अप्रैल एवं मई में आयोजित होना था। पहले सत्र में 6.2 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जबकि परीक्षा के दूसरे सत्र मे 5.5 लाख छात्र बैठे थे।

इस सप्ताह में सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा को स्थगित कर दिया था। इसी प्रकार से सीआईएससीई बोर्ड एवं कई राज्यों के बोर्ड ने या तो परीक्षा रद्द कर दी या स्थगित कर दिया।

गौरतलब है कि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। वहीं, 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,77,150 हो गई है।

इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleमथुरा: महिला कांस्टेबल ने पेश की मिसाल, अज्ञात युवती के शव का किया अंतिम संस्कार
Next articleGlen Maxwell, AB de Villiers power Royal Challengers Bangalore to 38-run win against Kolkata Knight Riders