NEET PG Exams 2021 postponed: कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्नातकोत्तर चिकित्सा संकाय में दाखिले से संबंधित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ‘एनईईटी-पीजी 2021 को स्थगित करने का निर्णय किया है। अधिक जानकारी के लिए छात्र ntaneet.nic.in को फॉलो कर सकते है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि ‘एनईईटी-पीजी 2021′ को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘अगली तिथि के बारे में निर्णय बाद में किया जायेगा।’’ डा. हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘‘यह फैसला हमारे युवा चिकित्सा छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए किया गया है।’’
#NEETPG2021 POSTPONED !
Health & safety of our young doctors is paramount.
Next date to be decided after reviewing the situation later. @PMOIndia @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona pic.twitter.com/5FFzcje3iB
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 15, 2021
नीट पीजी की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स NEET PG 2021 को स्थगित करने के लिए ट्विटर पर हैशटैग #postponeneetpg चला रहे थे। जिसके बाद यह मामला जोर पकडता जा रहा था इसके समर्थन में भी कई लोग उतर आए थे।
बता दें कि, नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल को किया जाना था यह परीक्षा देश के 162 शहरों में होनी थीं इस परीक्षा के जरिए मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन होता है। इसके तहत 10821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1979 पीजी डिप्लोमा सीट के लिए 6102 सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाता है।
इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है।