पश्चिम बंगाल: कांग्रेस प्रत्याशी रेजाउल हक की कोरोना वायरस से मौत

0

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रेजाउल हक का गुरुवार की सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रिजाउल हक कोरोना संक्रमित हुए थे। निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

रेजाउल हक

बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “गुरुवार को हक की मृत्यु हो गई। वे समसरगंज से कांग्रेस के उम्मीदवार थे।” इस सीट पर सातवें चरण में यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है।

पश्चिम बंगाल में आठ चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होने वाला है। इस चरण में 45 सीटों पर चुनाव होने वाला है। इसके लिए चुनाव प्रचार थम गया है।

बता दें कि, देश में कोरोना वायरस का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश में 2 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1038 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना से अबतक 1 लाख 73 हजार 123 लोगों की मौत हो चुकी है।

Previous articleभारत में कोरोना वायरस के कहर से मचा कोहराम: टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 2 लाख से ज्यादा नए केस; 1038 लोगों की मौत
Next articleवीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्वस्त्र नजर आए कनाडा के सांसद, मांगी माफी