कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार में कुंभ के लिए जुटे लाखों लोग, तबलीगी जमात पर किए गए कमेंट को लेकर यूजर्स के निशाने पर सीएम अरविंद केजरीवाल और ‘गोदी मीडिया’; पूछा- “क्या सिर्फ मुसलमान ही कोविड फैलाते हैं”

0

कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ मेले में सोमवती अमावस्या पर होने वाला दूसरा शाही स्नान सोमवार को किया जा रहा है। गंगा में स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इस दौरान कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जिसकी तस्वीरें व वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। वहीं, पिछले दिनों तबलीगी जमात पर किए गए कमेंट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और ‘गोदी मीडिया’ यूजर्स के निशाने पर आ गए है। यूजर्स अपनी प्रतिकृया देते हुए पूछ रहे हैं कि कोरोना सिर्फ तब्लीगी जमात से फैलता है क्या?

कुंभ

दरअसल, हरिद्वार में शाही स्नान के लिए हरकी पैड़ी पर भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग करते या मास्क लगाए हुए नहीं दिखाई दे रहा है। सभी तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है। हजारों की संख्या में आम लोगों की भीड़ गंगा में डुबकी लगाने के लिए जुटी हुई है। जिसको लेकर यूजर्स ने तबलीगी जमात का मुद्दा उठाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल और ‘गोदी मीडिया को ट्रोल करना शुरु कर दिया।

‘गोदी मीडिया’ ने तबलीगी जमात और भारत के मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को कथित तौर पर बदनाम करने के लिए अपने टीवी चैनलों पर कई कार्यक्रम चलाए थे। राजनेताओं और टीवी चैनलों के अभियान का कुछ मुसलमानों पर बहुत बुरा असर पड़ा, जिन्होंने अपने कारोबार को अंजाम देने का प्रयास करते हुए नियमित हमलों का सामना किया। इस दौरान कई मुस्लिम लोगों की दुकानें पर बंद करवा दी गई।

उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले में लाखों लोगों की भीड़ देख सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिकृया देते हुए पूछ रहे हैं कि कोरोना सिर्फ तब्लीगी जमात से फैलता है क्या?

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

 

भारत में कोरोनो वायरस महामारी की शुरुआत के समय पिछले साल मार्च में मुसलमानों को जिहादी और सुपरस्प्रेडर करार दिया गया था, क्योंकि वे दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज़ में एक धार्मिक आयोजन के लिए एकत्रित हुए थे, जिसमें करीब 3,000 विदेशी नागरिक भी शामिल थे।

Previous articleArvind Kejriwal, ‘Godi Media’ face brutal attack for vilifying Tablighi Jamaat, Muslims as lakhs congregate for Kumbh amidst dangerous spike in COVID-19 cases
Next articleनेशनल हेराल्ड मामला: BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर अदालत ने सोनिया, राहुल गांधी और अन्य को जवाब के लिए और समय दिया