Maharashtra Board class 10, 12 Exams: कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, अधिक जानकारी के लिए छात्र mahahsscboard.in को करें फॉलों; CBSE से भी परीक्षा टालने की आग्रह

0

Maharashtra Board class 10, 12 Exams: कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच महाराष्ट्र सरकार से राज्य में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। राज्य की शिक्षा मंत्री ने सोमवार (12 अप्रैल) को यह जानकारी दी। सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि परीक्षा की डेटशीट के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। महाराष्ट्र की बोर्ड परिक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए mahahsscboard.in को फॉलों कर सकते है।

महाराष्ट्र
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि, “महाराष्ट्र की वर्तमान में कारोना वायरस की स्थिति को देखते हुए हमने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए राज्य में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी है। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी। इसके अनुसार नए सिरे से तारीखों की घोषणा की जाएगी।”

उन्‍होंने कहा कि यह निर्णय स्‍टेक होल्‍डर्स, छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, सभी पक्षों के चुने हुए प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और तकनीकी दिग्गजों के साथ परामर्श के बाद लिया गया है। चर्चा के दौरान छात्रों के स्वास्थ्य, कल्याण और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अन्‍य विकल्पों पर भी विचार किया गया है मगर परीक्षा स्थगित करना सबसे सही समाधान प्रतीत हुआ है।

इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से भी परीक्षा टालने की आग्रह करते हुए कहा कि, “हम CBSE, ICSE, IB, कैम्ब्रिज बोर्ड को भी पत्र लिखेंगे, जिसमें उनसे अनुरोध करेंगे कि वे अपनी परीक्षा की तारीखों पर पुनर्विचार करें।”

महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 63 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े किसी भी देश में एक दिन में आए केसों से ज्यादा हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 63 हजार 294 नए कोरोना मरीज मिले हैं। रविवार को दुनिया में कहीं भी इतने केस नहीं दर्ज हुए।

Previous articleSupreme Court dismisses Wasim Rizvi’s petition seeking removal of verses from Holy Quran, slaps Rs. 50,000 fine
Next articleArvind Kejriwal, ‘Godi Media’ face brutal attack for vilifying Tablighi Jamaat, Muslims as lakhs congregate for Kumbh amidst dangerous spike in COVID-19 cases