गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य में कोरोना वायरस से बिगड़ते हालात पर लिया स्वत: संज्ञान, आज होगी सुनवाई

0

गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर स्वत:संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका की कार्रवाही शुरू की। मीडिया में महामारी को लेकर आई खबरों में यह संकेत दिया गया था कि प्रदेश ‘स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति’ की तरफ बढ़ रहा है।

भारत
File photo

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ ने एक मौखिक आदेश के जरिए उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री को खुद नई जनहित याचिका दायर करने को कहा जिसका शीर्षक ‘अनियंत्रित बढ़ोत्तरी और कोविड नियंत्रण में गंभीर प्रबंधन मुद्दा’ है।

यह कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर प्रदेश के उच्च न्यायालय द्वारा दाखिल इस तरह की दूसरी जनहित याचिका है। पहली जनहित याचिका पिछले साल दायर की गई थी और उस पर अब भी नियमित अंतराल पर सुनवाई चल रही है।

मुख्य न्यायाधीश ने रजिस्ट्री को सूचित किया कि नई जनहित याचिका में गुजरात सरकार, उसके स्वास्थ्य विभाग के साथ ही केंद्र सरकार को भी पक्ष बनाया जाए।

इस याचिका पर सोमवार को मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति भार्गव डी करिया की पीठ द्वारा नाथ के आधिकारिक आवास पर ऑनलाइन तरीके से सुनवाई होगी।

Previous article“Bisht, please!”: Indian Idol judge Vishal Dadlani takes brutal dig at Yogi Adityanath’s expletive-laden video during LIVE TV broadcast
Next articleUP Panchayat Election 2021: BJP ने पंचायत चुनाव में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी की उम्मीदवारी रद्द की