बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अभिनेत्री ने मंगलवार को इसकी जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है।
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने बयान में कहा, “मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वॉरन्टीन में रहूंगी।” उन्होंने कहा, ”मैं अपने डॉक्टरों की सलाह से सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे तुरंत अपना टेस्ट करवा लें। आपके प्रेम और समर्थन के लिए शुक्रिया। सुरक्षित रहें और खुद का ख्याल रखें।”
भारत में घातक कोरोना वायरस को कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। महामारी की दूसरी लहर के बाद कई राज्यों में काफी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री पर भी कोविड-19 का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भी कई सेलेब्स को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है।
पिछले कुछ दिनों में कई सेलिब्रेटी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। हाल के दिनों में अक्षय कुमार, आमिर खान, आलिया भट्ट, आर माधवन, रणबीर कपूर, फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, गायक आदित्य नारायण, अभिनेत्री भूमि पेडनकर, विकी कौशल और शशांक खेतान संक्रमित हुए हैं।