बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर तारिक शाह का मुंबई के अस्पताल में निधन

0

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर तारिक शाह का शनिवार (3 अप्रैल) की सुबह निधन हो गया। तारिक ने मुंबई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। ख़बरों के मुताबिक, बीते दो साल से वह किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।

तारिक शाह
फाइल फोटो: तारिक शाह

बता दें कि, तारिक शाह अभिनेत्री शोमा आनंद के पति थे। तारिक और शोमा की एक बेटी भी हैं। टीवी सीरियल ‘कड़वा सच’ और फिल्म ‘जनम कुंडली’ से वह लोकप्रिय हुए थे। सिर्फ अभिनेता ही नहीं बतौर निर्देशक भी उन्होंने फिल्म ‘जन्म कुंडली’, ‘बहार आने तक’ और ‘कड़वा सच’ में काम किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारिक शाह करीब बीते दो साल से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। वहीं बीते कुछ वक्त से वो डायलिसिस पर भी थे। तारिक के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है।

तारिक शाह बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर थे। 1990 में उन्होंने ‘बहार आने तक’ नाम की फिल्म बनाई थी, जिसे गुलशन कुमार ने प्रड्यूस किया था। इस फिल्म को डायरेक्ट करने के अलावा तारिक शाह ने इसमें ऐक्टिंग भी की। न सिर्फ फिल्म हिट रही, बल्कि इसे गाने भी सुपरहिट रहे थे। ‘बहार आने तक’ में तारिक शाह के अलावा, रूपा गांगुली, सुमित सहगल, मुनमुन सेन और नवीन निश्चल जैसे कलाकार थे।

बॉलीवुड जगत के लिए साल 2020 काफी दुखद रहा हैं। इंडस्ट्री ने अपने कई सितारों को खोया और कई तो बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। वहीं 2021 भी कुछ खास सुखद नहीं है। लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। कई सेलिब्रिटीज अब तक इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

Previous articleVIDEO: गाजियाबाद के जिस मंदिर में पानी पीने को लेकर हुई थी मुस्लिम बच्चे की पिटाई, अब वहां के महंत ने इस्लाम पर दिया विवादित बयान; प्रेस कांफ्रेंस में पैगंबर मुहम्मद को दीं गालियां, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान और असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस से की कार्रवाई की मांग
Next article“One rule for DMK’s A. Raja, another for Himanta”: Election Commission faces ridicule for brazen biases as it reduces 48-hour ban for Himanta Biswa Sarma to 24 hours