देश में कोरोना वायरस की लहर तेज, 24 घंटे में सामने आए 89 हजार से ज्यादा केस; 714 लोगों की मौत

0

देश में घातक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश में कोरोना महामारी की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं।

कोरोना वायरस
फोटो: ( जनता का रिपोर्टर / सुरेश कुमार )

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 89,129 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गई है।

वहीं, इस दौरान 44,202 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,15,69,241 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,58,909 हो गए हैं। इसी अवधि में 714 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,110 हो गई है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.36 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.32 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गई है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 23360 बढ़कर 3,91,257 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 24126 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,57, 484 पहुंच गयी है जबकि 481 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,379 हो गया है। (इंपुट: एजेंसी के साथ)

Previous articleअसम EVM विवाद: आज तक ने BJP उम्मीदवार की कार को बताया ‘लावारिस’; अलका लांबा बोलीं- “थोड़ी तो हिम्मत दिखाओ सच दिखाने की”
Next articleAIMA MAT February Result 2021 Declared: एआईएमए मैट फरवरी 2021 का रिजल्ट घोषित, mat.aima.in पर जाकर ऐसे करें चेक