AIBE XV Results Declared: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने मंगलवार (30 मार्च) को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) XV के रिजल्ट घोषित कर दिए। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर देख सकते हैं।
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया गया था। स्नातक लॉ प्रवेश परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। परिणाम पहले मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन इसमें देरी हुई।
परीक्षा में 100 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन पूछे गए थे। AIBE परीक्षा को पास करने के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक चाहिए और एससी, एसटी उम्मीदवारों को परीक्षा में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
Direct link to check AIBE XV result
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
- उसके बाद AIBE XV रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर AIBE XV रिजल्ट की लॉगइन विंडो खुल जाएगी।
- लॉगइन करने के बाद परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
- आगे की उपयोग के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।