सचिन तेंदुलकर, युसूफ और बद्रीनाथ के बाद इरफान पठान भी निकले कोरोना पॉजिटिव; रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में साथ खेले थे ये खिलाड़ी

0

‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ के बाद अब इरफान पठान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। इरफान ने अपने पोस्ट में संक्रमित होने की खबर के साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की बात भी की। इरफान चौथे ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इरफान पठान
फाइल फोटो

इरफान पठान ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘मैं बिना किसी लक्षण के कोविड-19 पॉजिटिव निकला हूं और खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। मैं पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच करवाने की विनती करता हूं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वह मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें।”

बता दें कि, इरफान ने हाल ही में संपन्न हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था। वह इस सीरीज में खेलने वाले चौथे ऐसी क्रिकेटर हैं जो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ भी पॉजिटिव निकले हैं। सभी क्रिकेटरों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी साझा की थी और खुद को घरों में क्वारंटीन करने का बात की थी।

गौरतलब है कि, भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद से सक्रिय आंकड़े में तेजी देखी जा रही है। संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। घातक कोरोना की चपेट में आने से कोई नहीं बच रहा है।

Previous article“Do me a favour let’s not play Holi”: Akshay Kumar trolled by right-wing brigade for tweet on Hindu festival; threatened with boycott call
Next articleBJP कार्यकर्ता की मां शोभा मजूमदार की मौत पर पश्चिम बंगाल में गरमाई सियासत, अमित शाह के ट्वीट पर ममता बनर्जी ने किया पलटवार; पूछा- हाथरस में महिला अत्याचार पर क्यों चुप रहे थे गृह मंत्री?