उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया हैं।

मुजफ्फरनगर जिले में एक पुलिस दल पर हमला करने और एक अपराधी को मुक्त करने के लिए कुल 36 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना शनिवार को कोतवाली पुलिस स्टेशन के शेरपुर गांव में घटी जब पुलिस की एक टीम हिस्ट्रीशीटर इमलाख को गिरफ्तार करने गई थी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, जैसे ही टीम ने इमलाख को हिरासत में लिया, कुछ ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और अपराधी को मुक्त करा दिया।
उन्होंने कहा, छत्तीस लोगों की पहचान की गई है और उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।