कांग्रेस ने चुनाव परिणाम संबंधी विज्ञापनों के लिए जेपी नड्डा के खिलाफ की FIR दर्ज करने की मांग, चुनाव आयोग से की शिकायत

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अपर असम की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव में जीत दर्ज करने के दावे वाले कथित विज्ञापनों पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने रविवार को चुनाव आयोग से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। कांग्रेस ने इन विज्ञापनों को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन करार दिया।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और मुकुल वासनिक ने अखबारों में अपर असम की सीटों पर जीत दर्ज करने के दावे वाले विज्ञापन देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के विज्ञापन आयोग के उन निर्देशों का खुला उल्लंघन हैं कि प्रतिबंधित अवधि के दौरान कोई भी चुनाव नतीजों को लेकर पूर्वानुमान नहीं जता सकता है।

कांग्रेस ने कहा, ”हम चुनाव आयोग से सर्बानंद सोनोवाल, जेपी नड्डा और रंजीत कुमार दास पर आदर्श आचार सहिंता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का खुला उल्लंघन करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने समेत कानून के मुताबिक हर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।” पार्टी ने ऐसे विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए मीडिया के खिलाफ भी कार्रवाई का अनुरोध किया।

चुनाव आयोग को दिए ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा, ”अपनी हार का अहसास करने के बाद भारतीय जनता पार्टी राज्य के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध और असंवैधानिक तरीके अपना रही है।”

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि इन विज्ञापनों को कुछ इस तरह से हर अखबार के पहले पन्ने पर दिया गया ताकि असम के मतदाताओं के दिमाग को प्रभावित किया जा सके। बता दें कि, असम में तीन चरणों में मतदान होना है और पहले चरण का मतदान 27 मार्च को हुआ।

Previous articleIndia defeat England in series decider despite comedy of errors in field; Sam Curran’s heroic efforts turn futile
Next articleनवाब मलिक ने शरद पवार और अमित शाह की मुलाकात का किया खंडन, BJP पर बोला हमला