पंजाब के मलोट शहर में अबोहर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरुण नारंग के साथ मारपीट पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रियां दी हैं। उन्होंने कहा कि, इस घटना में हमारे लोग शामिल नहीं थे। यह उनके लोगों द्वारा किसानों को बदनाम करने के लिए किया गया।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि, “हमारे लोग इसमें (भाजपा विधायक के साथ मारपीट में) शामिल नहीं हैं। हमारे लोगों ने काले झंडे दिखाए, लेकिन इस घटना में शामिल नहीं थे। इसके विपरीत, यह उनके लोगों द्वारा किसानों को बदनाम करने के लिए किया गया था।”
Our people were not involved (in thrashing a BJP MLA in Punjab's Muktsar). Our people showed black flags but were not involved in this incident. On the contrary, it was done by their people to defame farmers: Bhartiya Kisan Union (Arajnaitik) leader Rakesh Tikait https://t.co/UXIdVyCx9D pic.twitter.com/scPGoyda5l
— ANI (@ANI) March 28, 2021
शनिवार को पंजाब के मुक्तसर स्थित मलौट कस्बे में भाजपा विधायक अरुण नारंग के साथ गुस्साए किसानों ने मारपीट करते हुए उनके कपड़े उतार दिए थे। अरुण नारंग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वहां पहुंचे हुए थे लेकिन पहले से ही मौजूद किसानों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उन्हें पूरी तरह निर्वस्त्र कर दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी किसी तरह उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला। भाजपा विधायक के साथ अभद्रता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है।
वहीं, इस मामले में पुलिस ने 250 से 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने धारा-307 यानी हत्या की साजिश समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। भाजपा विधायक की पिटाई का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।