राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद आर्मी अस्पताल में भर्ती

0

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने बताया कि उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह अभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

रामनाथ कोविंद
फाइल फोटो

अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘‘भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए। उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है।’’

बता दें कि, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आर्मी अस्पताल में ही 3 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगवाया था। राष्‍ट्रपति अपनी बेटी के साथ आर्मी अस्पताल पहुंचे थे और वहां उन्होंने वैक्‍सीन लगवाई।

इसके बाद उन्‍होंने देश में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चलाने के लिए डॉक्‍टर्स, नर्स और हेल्‍थ वर्कर्स को धन्‍यवाद दिया था और पात्र लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की थी।

Previous articleगुरुग्राम: CRPF जवान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, 28 वर्षीय महिला ने लगाए गंभीर आरोप
Next articleBihar BSEB Class 12 Results 2021 Declared: बिहार बोर्ड ने घोषित किए कक्षा 12वीं के नतीजे, छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर करें चेक