UPSC CDS I written Result 2021 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (UPSC CDS I 2021) का रिजल्ट मंगलवार (23 मार्च, 2021) को घोषित कर दिया है। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर लिखित परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 6552 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया हैं।
लिखित परीक्षा में यश मकवाना ने टॉप किया है। जबकि निशांत ने दूसरा और प्रसून सिंह राठौड़ ने तीसरा स्थान हासिल किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार एसएसबी इंटरव्यू के लिए कुल 6552 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। साक्षात्कार रक्षा मंत्रालय के ई-सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा देश भर में 7 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी।
रिजल्ट चेक करने के लिए सीधा लिंक
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएँ।
- उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध What’s New सेक्शन में UPSC CDS I के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा, इस पर पीडीएफ फाइल का लिंक मिलेगा।
- क्लिक करने पर पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
- उम्मीदवार अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।
- फ़ाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।