“उम्मीद है कि मैंने आपको गर्व महसूस कराया होगा”: इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पिता को याद कर भावुक हुए क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या ने भी लिखा इमोशनल पोस्ट

0

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को पुणे में पहले वनडे के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए अपने डेब्यू वनडे मैच में अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके 2 छक्के लगाए। मैच के बाद क्रुणाल पांड्या और उनके भाई हार्दिक पांड्या ने अपने दिवंगत पिता हिमांशु पंड्या को याद किया। दोनों भाईयों ने पिता को याद करते हुए इमोशनल नोट भी लिखा। उनके पिता का निधन इस वर्ष जनवरी में हो गया था।

क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या ने मैच के बाद अपने ट्वीट में लिखा, “पापा हर गेंद के बाद आप मेरे मन में थे और मेरे दिल में भी। जब मैंने आपको अपने साथ महसूस किया तो आंसू बह निकले। मेरी ताकत बनने के लिए बहुत शुक्रिया, मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपॉर्ट बनने के लिए बहुत शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको गर्व महसूस कराया होगा। यह पारी आपके लिए है पारी। हम जो कुछ करें सब आपको समर्पित है पापा।”

वहीं, हार्दिक पांडया ने क्रुणाल पांड्या को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, “पापा को तुम्हारे ऊपर गर्व हुआ होगा। वो तुम्हारे लिए मुस्कुरा रहे होंगे भाई, और उन्होंने तुम्हारे जन्मदिन से पहले एक गिफ्ट भेजा है। तुम इस दुनिया को और बहुत कुछ डिजर्व करते हो। मैं तुम्हारे लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता भाई। ये आपके लिए था पापा।

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पांडया के पिता हिमांशु पांड्या का दिल का दौरा पड़ने से 16 जनवरी की सुबह निधन हो गया था। वह 71 साल के थे। उस समय क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बड़ौदा टीम के साथ थे और वह कप्तान थे। पिता के बारे में खबर मिलते ही वह टूर्नामेंट छोड़कर घर के लिए रवाना हो गए थे।

दोनों भाई अपने पिता को काफी मिस कर रहे हैं। यही वजह है कि क्रुणाल और हार्दिक भावुक हो गए। पांड्या ब्रदर्स को उनके पिता ने क्रिकेट खेलने में काफी मदद और सपोर्ट किया था।

Previous article“Deduct 50 runs for overacting”: Sachin Tendulkar faces roasting for helmet video with Brian Lara
Next article“Betrayal of the Tamil people”: P Chidambaram wants Tamil Nadu voters to punish AIADMK-BJP combine for resolution on Sri Lanka in UN Human Rights Council