गाजियाबाद: मंदिर में पानी पीने को लेकर पीटे गए मुस्लिम बच्चे से मिलने पर युवक ने अलका लांबा को दी मारने की धमकी, पूर्व विधायक ने शेयर किया वीडियो; पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक मंदिर में पानी पीने को लेकर पीटे गए एक मुस्लिम बच्चे का वीडियो देशभर में वायरल होने के बाद समाज को शर्मसार होना पड़ रहा है। वहीं, पीड़ित बच्चे से मिलने और उसकी मदद करने वालों का भी तांता लगा हुआ है। दिल्ली की चांदनी चौकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अलका लांबा भी सोमवार को पीड़ित बच्चे के घर पहुंची और परिजनों से मिलकर घटना के लिए खेद व्यक्त किया।

गाजियाबाद

अलका लांबा के पीड़ित बच्चे से मिलने पर कुछ कथित हिन्दुत्व के लोग इस तरह नराज हो गए कि उन्होंने पूर्व विधायक और एक समुदाय विशेष को खुलेआम धमकी तक दे डाली। आरोपी युवकों के वीडियो को खुल अलका लांबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है।

लांबा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में युवक कह रहा है, दिल्ली की मुंहबोली मिया खलिफा की बहन अलका लांबा उसको भी बताओं। 1700 भाई है हम, डासना, गाजियाबाद मंदिर छोड़ो आस-पास भी कोई आ गया न तो हम उसे छोड़ेगे नहीं। हम सर कलम नहीं करते है, हम सर सहित शरीर को गायब कर देते है। इसके बाद युवक मुस्लिमों को खुली धमकी देते हुए आगे कहता है कि, कोई जालीदार टोपी या पजामा वाला हो तो आकर दिखाओं भाई।

युवक अपने वीडियो में दावा करता है कि, वह बजरंग दल की महाकाल टीम से है और हमारी टीम पूरे भारत में सबसे खतरनाक टीम में से एक है। युवक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अलका लांबा ने अपने ट्वीट में लिखा, “डासना, गाजियाबाद कैसे चली गई तू? तेरी ख़ैर नहीं अब। धमकी देने वाले कायरों असम में हूँ हिम्मत हो तो आ जाओ, नहीं तो कल दिल्ली पहुंच रही हूँ, डरती तो मैं तुम्हारें दिल्ली में बैठे बाप से भी नहीं फिर यूपी वाला तुम्हारा बाप किस खेत की मूली है? जय श्रीराम, जय महाकाल, जय बजरंग बलि।”

अलका लांबा के ट्वीट पर प्रतिक्रियां देते हुए गाजियाबाद पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, “उपरोक्त वीडियो के आधार पर अंतर्गत 153a 295a 505 एवं 504 आईपीसी एवं आई टी एक्ट अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।”

गाजियाबाद पुलिस का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा, “क़ानूनी कार्यवाही के लिए गाजियाबाद पुलिस का आभार। आशा करते हैं जल्द ही गिरफ़्तारी और जेल भेजे जाने की तस्वीरें भी पुलिस द्वारा शेयर की जाएंगी। जिन साथियों के प्रयास से यह कार्यवाही सम्भव हो पाई उन सबका दिल से आभार। आप सभी का साथ न्याय की इस लड़ाई को ज़रुर अंजाम तक पहुंचाएगा।”

गौरतलब है कि, एक वीडियो में श्रृंगी नंदन यादव को लड़के से उसका नाम पूछते हुए देखा गया, जिसने कहा कि वह आसिफ है। वीडियो में आरोपी व्यक्ति पीड़ित का नाम पूछते हुए उससे धार्मिक स्थल में प्रवेश करने पर पूछताछ करता नजर आ रहा है। उसके तुरंत बाद, वह उसे गालियां देते हुए और उसकी पिटाई करते हुए दिखाई देता है। यह घटना कथित तौर पर डासना देवी मंदिर के पास हुई थी। वीडियो सामने आने के बाद पिटाई करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Previous articleगाजियाबाद: मंदिर में पानी पीने को लेकर पीटे गए नाबालिग की लोगों ने की आर्थिक मदद, 2 दिन में जुटाए गए 10 लाख रुपये
Next articleपंजाब: सरपंच के बेटे ने दो बहनों की गोली मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार