JEE Main Paper 2 Results 2021 Declared: NTA ने जारी किया जेईई मेन फरवरी सत्र के पेपर-2 का रिजल्ट, jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

JEE Main Paper 2 Results 2021 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार (18 मार्च) को फरवरी 2021 सत्र के एनटीए जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट (NTA JEE Main Paper 2 Result 2021) जारी कर दिया है। जेईई मेन 2021 का रिजल्ट एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

JEE Main Paper 2 Results 2021

एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पेपर -2ए और पेपर – 2बी के लिए कुल 85,772 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी jeemain.nta.nic.in की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि, एजेंसी ने जेईई मेन पेपर 2ए: बीआर्क और पेपर 2बी: बी प्लानिंग परीक्षा का संचालन 23 फरवरी को किया था।

एनटीए ने जेईई मेन BArch और BPlanning पेपर की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। जो छात्र 23 फरवरी को परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे बीआर्क और बीप्लनिंग की आंसर की कि मदद से अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं।

Direct Link to check JEE Main Paper 2 Result 2021

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ।
  • उसके बाद रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नई विंडो खुलने पर जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
  • अब सभी जानकारी को सबमिट कर दें।
  • अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आगे की उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous article“Nothing short of absolutely magical”: Jasprit Bumrah makes extraordinary confessions about his wedding experience, fans urge him to return to team
Next articleAllahabad University VC faces criticism for complaint against Azaan after police directs city DM to enforce ban on loudspeakers between 10 PM and 6 AM