मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय के नानाजी देशमुख पुस्तकालय से जुड़े अधेड़ पर कथित तौर पर लगे बालिकाओं से अभद्रता किए जाने के आरोप ने सियासत को गर्मा दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पीड़िताओं के वीडियो पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है, तो भाजपा ने इसे गंभीरता से लेते हुए सच्चाई का पता लगाने की बात की है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो किशोरियां पुस्तकालय के एक अधेड़ पर अभद्रता और छेड़छाड़ के आरोप लगा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर दो मासूम बच्चियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उक्त दोनों मासूम बच्चियां भाजपा कार्यालय के नानाजी देशमुख पुस्तकालय में एक अधेड़ व बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा उनके साथ पिछले कई माह से किए जा रहे यौन उत्पीड़न को लेकर अपनी व्यथा बता रही हैं।
सलूजा का कहना है कि, “उक्त वायरल वीडियो से यह स्पष्ट हो रहा है कि उक्त दोनों मासूम बच्चियां अध्ययन के लिए नियमित रूप से भाजपा कार्यालय के नानाजी देशमुख पुस्तकालय में जाती रहती हैं और वहां उनके साथ पिछले कई माह से किसी जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न किया जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “उक्त मामला भाजपा कार्यालय से जुड़ा हुआ है, मामला बेहद गंभीर है इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि वीडियो में दिख रही उक्त दोनों मासूम बच्चियों से तत्काल बयान लेकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर, सत्यता का पता लगाकर, दोषी व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।”
दरअसल, भाजपा युवा महिला कार्यकर्ता आयुषी जैन का कहना है कि वो नानाजी देशमुख पुस्तकालय में वो पुस्तकों का अध्यन करने जाती थी, लेकिन एक सज्जन बुज़ुर्ग ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते थे, कई बार उन्होंने मुझे घर पर आने का न्यौता भी दिया। इतना ही नहीं आयुषी जैन ने बताया कि वो सज्जन बुज़ुर्ग उनसे घर छोड़ने की बात भी करते थे।
शिवराज मामाजी , आपके भाजपा कार्यालय में नानाजी देशमुख पुस्तकालय में दो मासूम भाँजियो के साथ एक व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न की घटना बेहद निंदनीय..
मामला बेहद गंभीर , मामले की जाँच हो , दोषी पर कार्यवाही हो..क्या भाजपा कार्यालय में भी बहन-बेटियाँ सुरक्षित नहीं है ? pic.twitter.com/3ndWss9x4A
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 18, 2021
वहीं, इन गंभीर आरोपों के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा है कि, “सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो पार्टी के संज्ञान में आया है। पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है। इस वीडियो की सच्चाई क्या है? इसका पता लगा रहे हैं।”