दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में रोटियां बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मेज पर थूकने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला सुर्खियों में तब सामने आया, जब रोटी पर थूकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद, दिल्ली पुलिस ने ख्याला पुलिस स्टेशन में अधिकारियों को वीडियो क्लिप में देखे गए होटल की पहचान करने का निर्देश दिया था। बाद में, यह पाया गया कि यह घटना होटल चांद में हुई थी, जो विष्णु गार्डन की एक दुकान में स्थित है। होटल का संचालन आमिर नाम के व्यक्ति द्वारा किया जाता है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहे वीडियो में दो व्यक्तियों को रोटियां बनाते देखा जा सकता है। नीली टी-शर्ट में एक युवक की पहचान साबी अनवर के रूप में की गई है, जो बिहार के किशनगंज का रहने वाला है, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान पहचान इब्राहिम के रूप में हुई है। यह भी बिहार का रहने वाला है और वीडियो में उसे भी थूकते देखा जा सकता है।
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी उर्विजा गोयल ने कहा, “आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।” होटल के मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 272, 273 के तहत केस दर्ज किया है।
रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने के दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला के एक होटल का है मामला। दोनों आरोपियों को मिली जमानत pic.twitter.com/AXn16O3b7x
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) March 18, 2021
बता दें कि, इससे पहले हाल ही में गाजियाबाद का भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जब तंदूरी रोटी बनाने वाला शख्स रोटी पर थूक रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद में पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।