‘फटी जींस’ वाले बयान पर ट्रोल हुए उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #RippedJeans

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महिलाओं के जींस को लेकर दिए गए बयान को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे है। लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। वहीं, तीरथ सिंह रावत द्वारा महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर दिए गए बयान के बाद ट्विटर पर #RippedJeans भी ट्रेंड कर रहा है। कई महिलाओं ने सीएम रावत के बयान की आलोचना करते हुए #RippedJeans हैशटैग के साथ अपनी फोटो शेयर की है।

तीरथ सिंह रावत

एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं और घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे फैशन में लडकियां भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे बाजार में घुटनों पर फटी जींस खरीदने जाते हैं और अगर फटी न मिले तो उसे कैंची से काट लेते हैं।

उन्होंने इस संबंध में एक घटना का भी उल्लेख किया और बताया कि एक बार जब वह हवाई जहाज में बैठे तो उनके साथ एक महिला बैठी थीं जो गम बूट पहने हुई थीं, उनकी जींस घुटनों पर फटी थीं, हाथों में कई कडे थे और उनके साथ दो बच्चे भी थे। रावत ने कहा कि वह महिला एनजीओ चलाती हैं जो समाज के बीच में जाती हैं और स्वयं उनके दो बच्चे हैं लेकिन घुटने फटे हुए हैं तो ऐसे में वह क्या संस्कार देंगीं।

तीरथ सिंह रावत अपने इस बयान को लेकर विपक्ष को साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उनके बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कई महिलाओं ने सीएम के बयान की आलोचना करते हुए #RippedJeans हैशटैग के साथ अपनी फोटो शेयर की है।

#RippedJeans पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को सोच बदलने की हिदायत दी। पूर्व राज्यसभा सांसद ने अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि “रिप्ड जीन्स और किताब। देश की संस्कृति और संस्कार उन पुरुषों से प्रभावित हैं जो महिलाओं को उनकी पसंद के आधार पर आंकते हैं। सोच बदलो मुख्मंत्री रावत जी, तभी देश बदलेगा।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस ट्रेंड में हिस्सा लिया। मालीवाल ने लिखा कि रेप इसलिए नहीं होते हैं क्योंकि महिलाएं छोटे कपड़े पहनती हैं बल्कि इसलिए कि तीरथ सिंह रावत जैसे पुरुष महिलाओं के प्रति द्वेष का प्रचार करते हैं और अपना कर्तव्य निभाने में असफल होते हैं। महिलाओं के साथ एकजुटता में खड़े हों।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

रावत के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनसे महिलाओं से माफी मांगने को कहा। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में मुख्यमंत्री रावत के बयान को ‘निर्लज्ज’ बताते हुए कहा कि उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleNIFT Entrance Exam 2021 Result Declared: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने प्रवेश परीक्षा का परिणाम किया घोषित, nift.ac.in पर जाकर ऐसे चेक करें
Next articleSBI PO Final Result 2021 Declared: SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, sbi.co.in पर जाकर ऐसे करें चेक