ट्रेनिंग के दौरान भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान MiG-21 बाइसन दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन की मौत

0

मध्य भारत के एक वायुसेना अड्डे पर मिग-21 बाइसन के बुधवार (17 मार्च) को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई। वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

भारतीय वायुसेना
फाइल फोटो

वायुसेना ने ट्वीट किया कि विमान ने एक लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गया, जिसमें ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की जान चली गई। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ शुरू की गई है।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मध्य भारत में एक वायुसेना अड्डे पर लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरते समय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’’

वायुसेना ने कहा, IAF ने दुखद दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता को खो दिया। IAF गहरी संवेदना व्यक्त करता है और उनके परिवार के साथ दृढ़ता से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

Previous article“She hasn’t received invitation”: After outrage, Mukesh Ambani’s RIL denies reports of Nita Ambani’s appointment as visiting lecturer at BHU, terms it fake
Next article“I would want this man to be hanged to death”: Delhi man slaps mother to death; heinous act caught on CCTV camera