मध्य प्रदेश में बेखौफ बदमाशों का आतंक, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

0

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार को कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह बुंदेला की मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।

मध्य प्रदेश

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह परमार मलहरा इलाके में स्थित एक होटल के सामने अपने एक साथी के साथ खड़े थे तभी अचानक से बाइक सवार दो युवक आए और गोली मारकर मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में परमार को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। कांग्रेस नेता पर गोली चलाने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

कांग्रेस नेता की मौत की खबर सुनते ही समर्थकों ने जिला अस्‍पताल में जमकर हंगामा मचाया और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद यहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंचा। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना के संबंध में सिटी एसपी ने कहा है कि गोली लगने के बाद कांग्रेस नेता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शिवराज सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रही है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, “शिवराज का जंगलराज: छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शिवराज जी, आपने मध्य प्रदेश को क्या से क्या बना दिया..! जंगलराज अब छोटा शब्द है।”

कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा, “छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किये जाने की दुखद ख़बर प्राप्त हुई। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। मै सरकार से माँग करता हूँ कि तत्काल आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ़्तारी हो, उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।”

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, “प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है, आज प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है, प्रदेश में हत्याएँ, अपहरण, दुष्कर्म, लूट जैसी घटनाएँ रोज़ घटित हो रही है? ज़िम्मेदार प.बंगाल, असम में चुनाव प्रचार में जाकर प्रदेश में सुशासन की बड़ी-बड़ी डिंगे हाँक रहे है।”

कांग्रेस नेता इंद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा के बड़े भाई भागवत सिंह की साल 2013 में हत्‍या कर दी गई थी। संदेह किया जा रहा है कि इस हत्‍या के पीछे भी पुराना विवाद हो सकता है। हमलावरों का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हेलमेट पहने दो बाइक सवार युवक भागते हुए नजर आ रहे हैं। इसी फुजेट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleControversy after BJP MP from Mandi, Ram Swaroop Sharma, ends life by suicide; second case of suicide by serving MP in one month
Next articleUttar Pradesh Board Exam 2021: बोर्ड परीक्षा के लिए 56 लाख छात्रों ने कराया पंजीकरण, इस साल बनाए जाएंगे 8513 परीक्षा केंद्र; अधिक जानकारी के लिए छात्र upmsp.edu.in को करें फॉलों