बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद मुजफ्फरपुर के पारू विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अशोक कुमार सिंह ने भी बिहार के कैबिनेट मंत्री राम सूरत राय को शराब तस्करी मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए दोषी ठहराया।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंह ने कहा, “2017 में, राय ने मुझे और वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव को स्कूल में साइकिल रेस इवेंट के लिए आमंत्रित किया था, जहां 8 नवंबर 2020 को शराब मिली थी। मुझे पूरा यकीन है कि स्कूल केवल उन्हीं का है।” सिंह ने कहा, “उस घटना के अलावा, उन्होंने मुझे उस स्कूल में अपने पिता की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर भी आमंत्रित किया था।”
उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री किसी भी गलत काम को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर मंत्री पर आरोप सही साबित हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” हालांकि, कुछ दिन पहले राय ने इस मामले में अपनी भागीदारी से इनकार किया था।
बिहार सरकार में भूमि सुधार और राजस्व विभाग की बागडोर संभाल रहे मंत्री रामसूरत राय इन दिनों विवादों में हैं। भाजपा नेता पर अपने भाई हंसलाल यादव के साथ मिलकर ड्राई स्टेट बिहार में अवैध शराब की तस्करी करने का आरोप लग रहा है। विपक्ष बिहार सरकार से उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग कर रही है। विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ये मुद्दा जोर शोर से उठा रहे हैं।