Punjab Board Exams 2021: कोरोना के चलते पंजाब बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीखें बदली; अधिक जानकारी के लिए छात्र pseb.ac.in को करें फॉलो

0

Punjab Board Exams 2021: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा को एक महीने के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अधिक जानकारी के लिए pseb.ac.in को फॉलो कर सकते हैं।

Punjab Board Exams 2021
फाइल फोटो

पंजाब सरकार ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को अब 20 अप्रैल से शुरू करने का फैसला किया है, पहले यह परीक्षा 22 मार्च को शुरू होनी थी। इसी तरह 10वीं की बोर्ड परीक्षा को 4 मई से शुरू करने का फैसला किया है, पहले 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से शुरू होनी थी। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इस वजह से 12वीं तक स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया है।

बोर्ड एग्जाम की नई डेट शीट जल्द ही जारी करने की बात कही है। वहीं, पीएसईबी बोर्ड एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट pseb.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की नई डेटशीट देखने के लिए आप pseb.ac.in लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

10वीं की परीक्षा के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 तक जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक का समय तय किया गया है। परीक्षा के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।

बता दें कि, देश में एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। भारत में अभी 2.19 लाख से अधिक मामले एक्टिव हैं। महाराष्ट्र के अलावा केरल और पंजाब में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्री में कई जिलों में लॉकडाउन और नाइक कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Previous articleअरविंद केजरीवाल को मिला उमर अब्दुल्ला का साथ, बोले- दिल्ली पूर्ण राज्य के दर्जे की हकदार, सभी शक्तियां निर्वाचित सरकार के पास होनी चाहिए
Next articleपिछले दो साल में नहीं छापे गए 2000 रुपये के एक भी नोट, सरकार ने संसद में दी अहम जानकारी