राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी कथित रूप से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को देने के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आकाश महरिया के रूप में हुई है। आरोपी जवान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की एक महिला एजेंट के जाल में फंस गया था। फेसबुक के जरिए इस महिला से जुड़ने के बाद उसे कई अहम जानकारियां तक दे दीं।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि सेना के सिकिम्म में तैनात आरोपी जवान आकाश महरिया (22) सीकर का रहने वाला है और वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस (पीआईओ) के सम्पर्क में था और उसने भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को दी है।
उन्होंने बताया कि संयुक्त एजेंसियों द्वारा पूछताछ के बाद आरोपी जवान को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया है। आकाश महरिया सितम्बर 2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था और जनवरी 2019 में उसकी ट्रेनिंग पूरी हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में आकाश के पास पाकिस्तान महिला एजेंट्स की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे आकाश ने स्वीकार ने कर लिया और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। वह इसे मुलाकात करने का झांसा देती थी। वॉट्सऐप वीडियो कॉल में न्यूड होकर अश्लील बातें करती थी। बदले में उसकी बटालियन और आर्मी की जानकारी जुटाती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरोपी जवान आकाश ने पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने पाकिस्तान महिला एजेंट को सेना से संबंधित कुछ सूचनाएं दी है। सुरक्षा एजेंसियां आकाश के बैंक अकाउंट भी खंगाल रही है।