“वह बहुत ही ईमानदार और सक्षम अधिकारी हैं”: मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर बोले शिवसेना नेता संजय राउत

0

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के मामले पर शिवसेना सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस मामले में केंद्रीय एजेंसी की जरूरत को खारिज करते हुए सचिन वाजे को ईमानदार और सक्षम अधिकारी बताया है। वहीं, मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 25 मार्च तक NIA की कस्टडी में भेज दिया है।

सचिन वाजे

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को कहा, “मेरा मानना है कि सचिन वाजे एक बहुत ही ईमानदार और सक्षम अधिकारी हैं। उसे जिलेटिन की छड़ें पाए जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक संदिग्ध मौत भी हुई। मामले की जांच करना मुंबई पुलिस की जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि, “इसके लिए किसी केंद्रीय टीम की जरूरत नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम एनआईए का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी पुलिस ने भी ऐसा किया है। मुंबई पुलिस और एटीएस अच्छी तरह से सम्मानित हैं, लेकिन केंद्रीय एजेंसियां बार-बार मुंबई में प्रवेश करती हैं और मुंबई पुलिस का मनोबल गिराती हैं। यह राज्य में अस्थिरता पैदा करती है और मुंबई पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाती है।”

अर्नब गोस्वामी को घर से गिरफ्तार करने वाले मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के मामले पर राजनीतिक बयान भी तेज हो गया है। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए सचिन वाजे की नार्को टेस्ट की मांग की है।

बता दें कि, मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई पुलिस के अधिका सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया।

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सचिन वाजे को रात 11 बजकर 50 मिनट पर एनआईए मामला आरसी/1/2021/एनआईए/एमयूएम में गिरफ्तार कर लिया गया।’’ एनआईए ने कहा कि वाजे को 25 फरवरी को विस्फोटकों से भरा वाहन खड़ा करने में भूमिका निभाने और इसमें संलिप्त रहने को लेकर गिरफ्तार किया गया।

Previous articleशादी से पहले संजना गणेशन संग जसप्रीत बुमराह का पुराना वीडियो वायरल, क्रिकेटर की होने वाली पत्नी का पुराना ट्वीट भी हुआ वायरल
Next articleFrom Yuvraj Singh to Irfan Pathan, cricketers line up to wish India’s new bowling sensation Mohammed Siraj