बॉलीवुड के कई हिट फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता और सिंगर अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी को तीन साल की सजा सुनाई गई हैं। मीशा शफी ने 2 साल पहले अली जफर पर छेड़खानी करने और गलत इरादे से स्टूडियो में पकड़ लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद ये मामला कोर्ट तक पहुंचा था। कोर्ट में अली के खिलाफ लगे सभी आरोप खारिज हो गए। जिसके बाद अली ने मीशा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था, जिसमें अब गायिका को तीन साल की सजा सुनाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अली जफर के मानहानि केस में मीशा शफी को 3 साल कैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि मीशा शफी के आरोपों से अली जफर के करियर को गहरा धक्का लगा है। हालांकि, मीशा शफी भी इस फैसले पर काफी भड़क गई हैं और उन्होंने कहा है कि आज तक ऐसे मामलों में दुनियाभर में कभी किसी महिला को इंसाफ नहीं मिला है।
दरअसल, मीशा ने कुछ वक्त पहले अली पर संगीन आरोप लगाए थे। मीशा ने कहा था कि अली ने उनका उत्पीड़न किया है। मीशा ने बताया था कि वो एक बार अपने पति के साथ अली के घर गई थी। तभी अली ने घर के एक कमरे में बुलाकर यौन शोषण किया था। मीशा के आरोपों के बाद अली ने कहा था कि उनके खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चलाकर उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है और वह इस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसके बाद ही मीशा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।
कोर्ट में अली के खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं हो पाए थे, जिसके बाद अली ने मीशा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था। इस मुकदमे में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने मीशा को तीन साल की सजा सुनाई है।
अली जफर पाकिस्तान के फेमस पॉप सिंगर और अबिनेता हैं। उन्होंने तेरे बिन लादेन, लव का दि एंड, मेरे ब्रदर की दुलहन, लंदन पेरिस न्यू यॉर्क, चश्मे बद्दूर, टोटल सियापा, किल दिल, डीयर जिंदगी जैसी बॉलिवुड फिल्मों में काम किया है।