Bihar STET Result 2019 Declared: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने शुक्रवार (12 मार्च) को बिहार STET रिजल्ट 2019 जारी कर दिया। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

बिहार STET 2019 परीक्षा 9 से 21 सितंबर तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में बैठने वाले छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने STET 2019 के 15 पेपरों में से 12 के परिणाम जारी किए। 24,599 उम्मीदवारों ने STET परीक्षा पास की है।
परिणामों की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे।
बिहार एसटीईटी रिजल्ट ऐसे करें चेक:
- सबसे पहले उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.com पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध बिहार STET रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें।
- आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।