उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

0

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शाम करीब चार बजकर बीस मिनट पर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मोर्य को इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मंत्री मदन कौशिक, राज्यमंत्री धन सिंह रावत, विधायक हरबंश कपूर, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत कई  विधायक मौजूद रहे।

त्रिवेंद्र सिंह रावत

इस बीच, उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि मैं सत्ता में हो रहे बदलाव को देख सकता हूं। यहां तक कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी माना है कि राज्य में वर्तमान सरकार बहुत कुछ नहीं कर पाए। कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अब भाजपा किसको लाती है। 2022 में बीजेपी सत्ता में वापस नहीं आएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें शीर्ष नेतृत्व की ओर से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे जा रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम विधायकों से नए नेता के नाम पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों पर्यवेक्षक दिल्ली से देहरादून के लिए चल दिए हैं और शाम करीब 6 बजे देहरादून पहुंच जाएंगे।

Previous articleCRPF के कमांडो ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए खोला कार का दरवाजा, वीडियो वायरल
Next articleTurmoil in BJP as Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat resigns ahead of 2022 elections