देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई में स्थित घर के पास पिछले सप्ताह विस्फोटक से लदे मिले वाहन के मालिक हिरेन मनसुख का शुक्रवार को ठाणे में एक नाले के किनारे शव पड़ा मिला। वहीं, अब ख़बर सामने आ रही है कि हीरेन मनसुख ने मौत से एक दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री और पुलिस प्रमुख को एक पत्र लिखा था।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने पत्र में हिरेन मनसुख ने पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों द्वारा परेशान किए जाने की बात कही थी। हीरेन मनसुख ने अपने पत्र में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री और पुलिस प्रमुख से कानूनी कार्रवाई और पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा था कि इस मामले में उसे पुलिस के अधिकारियों और कुछ पत्रकारों द्वारा परेशान किया जा रहा है।
बता दें कि, पिछले हफ्ते मुकेश अंबानी के घर के पास मिले विस्फोटक से लदी गाड़ी के मालिक हिरेन मनसुख का शव शुक्रवार को ठाणे में एक नाले के किनारे पड़ा मिला था। हीरेन के परिवार के अनुसार, वह गुरुवार से ही लापता थे। फिलहाल, इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मामला महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) को ट्रांस्फर कर दिया गया है। इससे पहले अनिल देशमुख ने एक बयान में बताया था कि यह कार हीरेन देशमुख की नहीं थी। कार सैम म्यूटेब नाम के शख्स के नाम पर दर्ज है, हीरेन ने इस कार का इंटीरियर का काम किया था। मनसुख एक कार पार्ट्स का व्यापारी है, जिसने हाल ही में कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
देशमुख के अनुसार, मनसुख ने इस कार को उसके असली मालिक को नहीं लौटाया था क्योंकि कार मालिक ने काम करवाने के पैसे नहीं दिए थे।
इस बीच, गुरुवार को अपने आवासीय भवन से बाहर घूमते हुए मनसुख का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। 2 मार्च को अपने पत्र में मनसुख ने बताया था कि कैसे उसकी कार चोरी हुई थी और किस तरह से उसे पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। मनसुख के मृत पाए जाने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी भाजपा ने इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की मांग की।
बता दें कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के निकट कार्मिकल रोड पर बीते दिनों एक वाहन खड़ा मिला था, जिसमें जिलेटिन की 20 छड़ें थीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी गाड़ी को मुकेश अंबानी के निवास ‘एंटीलिया’ के करीब खड़ा करना चाहता था, लेकिन अधिक सुरक्षा के कारण ये नहीं हो सका।