दिल्ली पुलिस की 25 वर्षीय महिला कांस्टेबल से चलती बस में छेड़छाड़, विरोध करने पर हमला; किसी ने नहीं की मदद

0

देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में चलती बस में एक व्यक्ति ने 25 वर्षीय महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ कथित रूप से छेड़खानी की और उसपर हमला कर दिया। आरोप है कि, इस दौरान किसी ने भी महिला पुलिसकर्मी की मदद नहीं की।

फाइल फोटो

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि घटना बुधवार दोपहर हुई जब पीसीआर इकाई में तैनात कांस्टेबल ड्यूटी पर जा रही थी। समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी कांस्टेबल के साथ क्लस्टर बस में चढ़ा और उसके पीछे खड़ा हो गया। इसके बाद उसने गलत तरीके से उसे छुआ। जब कांस्टेबल ने इसपर आपत्ति जताई तो उसने हेल्मेट से उसपर हमला कर दिया।

पुलिस ने कहा कि हमले में कांस्टेबल घायल हो गई जबकि आरोपी बस से उतरकर भाग गया। कांस्टेबल को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है। उन्होंने कहा कि कोई भी महिला कांस्टेबल की मदद के लिए आगे नहीं आया। यहां तक की बस चालक और मार्शल ने भी मदद नहीं की।

वहीं, चालक का कहना है कि घटना बस से बाहर हुई थी। द्वारका के पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने कहा, ”मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।” पुलिस ने कहा कि वे उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा हैं, जहां आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था।

Previous article“Shamelessly, helplessly and unapologetically pro-India.”: Kashmiri IAS topper Shah Faesal leaves netizens confused with fresh social media post
Next articleElection Commission orders removal of PM Modi’s photo from COVID-19 vaccination certificates: Report