“मेरा भाई इधर ही है मेरे साथ”: बाबिल ने शेयर किया पिता इरफान खान के साथ चैट का स्क्रीनशॉट, इमोशनल पोस्ट हुआ वायरल

0

बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल अक्सर अपने पिता को सोशल मीडिया के जरिए याद करते रहते हैं। वह एक बार फिर पिता की पुरानी यादों को शेयर करते हुए वह इमोशनल हो गए हैं। बाबिल ने अपने पिता इरफान खान के साथ अपनी चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रही हैं।

बाबिल

बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता इरफान खान की चैट को शेयर करते हुए लिखा, “ये वो समय था जिसे मैं समझा नहीं सकता था। मैं अपने वॉट्सऐप से अनवाश्यक चैट डिलीट कर रहा था और मैंने इसे देखा। मैंने उसे फिर से महसूस किया और यह मेरे लिए रोमांच था, जैसे मेरा भाई इधर ही है मेरे साथ।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

बता दें कि, बीते दिनों बाबिल ने वैलेंटाइन डे पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वह अपने स्किन पर फेस मास्क लगाए दिखे थे। अपनी इस तस्वीर के कारण उन्हें ट्रोल का शिकार भी होना पड़ा। लोगों ने उन्हें यह तक कह दिया कि ‘क्या तुम लड़की हो?’ अब इन लोगों के लिए बाबिल ने बड़ी ही समझदारी से जवाब भी दिया।

बाबिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि जब मैं बाहर जाने से पहले फेस मास्क या मेकअप लगाता हूं। तो कुछ लोग अभी भी पूछेंगे, ‘क्या तुम लड़की हो?’ मुझे लगता है कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर द्वंद्व होता है, जो आपको सही मायने में एक पुरुष बनाता है और वह आपके भीतर की महिला को पहचान रहा है। आप तब तक पुरुष नहीं हैं, जब तक आप अपनी स्त्री आयाम को महसूस नहीं करते हैं, क्योंकि यह सच में वीरता है।’

बाबिल ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा है, ‘मुझे अपने स्किन की देखभाल करना पसंद है, मुझे सेक्सी दिखना पसंद है, मुझे महिलाओं से प्यार है और मुझे पुरुष होना पसंद है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

बता दें कि, 53 वर्षीय इरफान खान का बीती 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था। इरफान खान दो साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। वह अपने परिवार में पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए। बाबिल फिलहाल लंदन में फिल्म और एक्टिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

Previous articleHuge setback for BJP as Assam ally joins Congress-led front days before assembly elections
Next articleअसम में चुनाव से पहले BJP को झटका, सहयोगी पार्टी BPF ने छोड़ा साथ; कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल