हरियाणा: निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

0

आयकर विभाग (आई-टी) ने गुरुवार को हरियाणा के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू से जुड़े कई ठिकानों की तलाशी ली। इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। बलराज कुंडू किसानों के आंदोलन में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। गौरतलब है कि, कुंडू ने हरियाणा सरकार से बीते साल समर्थन वापस ले लिया था।

हरियाणा

विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी की कई टीमें रोहतक, गुरुग्राम और हिसार में कुंडू के दस्तावेजों की जांच के लिए तलाशी ले रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के समय कुंडू अपने गुरुग्राम स्थित आवास पर थे, जबकि उनके परिवार के सदस्य रोहतक में थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के रिश्तेदारों के घर भी आयकर की रेड हो रही है। यहां तक की कुंडू के ससुराल में भी छापेमारी हो रही है। उनका ससुराल हांसी शहर में हिसार चुंगी के वकील कॉलोनी में है।

कुंडू हरियाणा की महम विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं और राज्य में मनोहर लाल खट्टर सरकार के मुखर आलोचक हैं। 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद, कुंडू ने राज्य में भाजपा-जेजेपी सरकार को समर्थन दिया था, लेकिन बाद में वापस ले लिया।

वह दिल्ली-हरियाणा टीकरी सीमा पर आंदोलनकारी किसानों को मुफ्त भोजन भी प्रदान कर रहे हैं, जहां किसान कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग तीन महीने से धरने पर बैठे हैं। वह हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत की किसान महापंचायतों में भी हिस्सा लेते रहे हैं। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleCSBC Bihar Police Constable Admit card 2021 Released: CSBC ने जारी किया बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, csbc.bih.nic.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड
Next article‘तनु वेड्स मनु’ के 10 साल पूरे होने पर कंगना रनौत बोलीं- श्रीदेवी के बाद कॉमेडी करने वाली मैं इकलौती अभिनेत्री बन गई, जमकर हुई ट्रोल