महाराष्ट्र के जलगांव में दर्दनाक हादसा, ट्रक पलटने से 16 मजदूरों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

0

महाराष्ट्र के जलगांव में हुए भयानक हादसे में मारे गए 16 मजदूरों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने इस भीषण हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की भी कामना की है। बता दें कि, जलगांव जिले में एक ट्रक के पलटने से 16 मजदूरों की मौत हो गई। जबकी कई गंभीर घायल हो गए।

महाराष्ट्र

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

गौरतलब है कि, रविवार रात महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रक के पलटने से उसमें सवार 16 लोगों की मौत हो गई थी और 5 अन्य लोग घायल हुए थे। हादसे में मारे गए सभी 16 लोग जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे और पपीते से लदे ट्रक में यात्रा कर रहे थे।

इस पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस ने कहा कि धुले से जलगांव के रावेर की दिशा में जाते वक्त यह ट्रक किनगांव के नजदीक सड़क के किनारे पलट गया। उन्होंने बताया कि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका एक ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

घटना में मारे गए लोगों की पहचान शेख हुसैन शेख (30), सरफराज कासम तंडावी (32), नरेंद्र वामन बाग (25), दिगंबर माधव (55), दिलदार हुसैन तडवई (20), संदीप युवराज भरेराव (27), अशोक जगन (40), दुराबाई संदीप भरेराव (20), गणेश रमेश मोरे (5), सरदा रमेश मोरे (15), सागर अशोक बाग (3), संगीता अशोक बाग (35), समनबाई इंगल (24), कामबाई रमेश मोरे (45) और सबनूर हुसैन तड़वई (53) के रूप में हुई है।

Previous articleफर्जी TRP केस: टाइम्स नाउ ने BARC को भेजा कानूनी नोटिस, अर्नब गोस्वामी की पार्थ दासगुप्ता के साथ व्हाट्सएप चैट वायरल होने के बाद मांगा 450 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा
Next article“जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास”: जनता पर महंगाई को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला