राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद राहुल गांधी ने पूछा, मोदी सरकार हमारे जवानों के बलिदान का अपमान क्यों कर रही?

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने चीन के साथ गतिरोध को लेकर राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वक्तव्य के बाद गुरुवार को केंद्र पर निशाना साधा और सवाल किया कि सरकार जवानों के बलिदान का अपमान क्यों कर रही है।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

राहुल गांधी ने गुरुवार (11 फरवरी) ट्वीट किया, “पूर्व की यथास्थिति बरकरार नहीं रहने का मतलब कोई शांति नहीं।” कांग्रेस नेता ने सवाल किया, “भारत सरकार हमारे जवानों के बलिदान का अपमान क्यों कर रही है और अपना क्षेत्र जाने को क्यों दे रही है?”

गौरतलब है कि, राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध की स्थिति को लेकर गुरुवार को राज्यसभा में वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि पैगोंग झील के उत्तर और दक्षिणी किनारे से सैनिकों के पीछे हटने का समझौता हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को राज्यसभा में पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के कारण उत्पन्न स्थिति पर वक्तव्य देते हुए यह बात कही।

उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने चीन से हर स्तर पर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी एक इंच जमीन भी किसी को नहीं लेने देगा और हमारी सेना देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तत्परता के साथ मोर्चे पर डटी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘बातचीत के लिए हमारी रणनीति तथा रूख माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इस दिशा निर्देश पर आधारित है कि हम अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे। हमारे दृढ़ संकल्प का ही यह फल है कि हम समझौते की स्थिति पर पहुंच गए हैं।’’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleरिपब्लिक टीवी का बॉम्बे हाई कोर्ट में दावा- TRP मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दाखिल आरोपपत्र में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ सबूत नहीं
Next articleपूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर के समर्थन में ट्विटर पर जनसैलाब, सांप्रदायिकता के आरोप को लोगों ने बताया शर्मनाक; सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली की चुप्पी पर उठे सवाल