SBI CBO Result 2020 Released: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) भर्ती परीक्षा के लिए परिणाम जारी कर दिया है। सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
photo- Business Todayलिखित परीक्षा 28 नवंबर 2020 को विभिन्न केंद्रों पर देश भर में आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें इंटरव्यू के राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा जल्द ही बैंक द्वारा की जाएगी।
इंटरव्यू के लिए अधिकतम अंक 100 होंगे और अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू में कम से कम पासिंग मार्क्स हासिल करने होंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से ऑर्गेनाइजेशन में 3850 सर्किल आधारित ऑफिसर पद भरे जाएंगे। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
- सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध SBI CBO Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, जहां कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख सकेंगे।