“आज के दिन मैं अपने देश के किसानों के साथ खड़ा हूं”: किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता प्रकाश राज ने शेयर किया वीडियो

0

बॉलीवुड फिल्मों में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। बता दें कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे है, पुलिस ने कई जगहों पर किसानों के उपर लाठीचार्ज भी किया और आंसू गैस के गोले भी दागे हैं।

प्रकाश राज

प्रकाश राज ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है, ‘सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई…आज के दिन मैं अपने देश के किसानों के साथ खड़ा हूं…’ इस तरह प्रकाश राज ने किसानों का समर्थन किया है।

गौरतलब है कि, दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली के बीच पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की खबरें भी सामने आ रही है। गाजीपुर-नोएडा मोड़ पर किसानों ने बैरिकेड तोड़े इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया साथी है आंसू गैस के गोले भी दागे। हालात बेहद तनावपूर्ण होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Previous articleकिसान ट्रैक्टर रैली: चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट करते हुए किसानों का ट्रैक्टर पलटा, कैमरे में कैद हुआ हादसा
Next articleलाल किले के पास भारी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान, फहराया झंडा