IBPS PO Score Card 2020-21 Release: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने बुधवार को प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/प्रबंधन प्रशिक्षुओं (CRP PO/MT-X) की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं। स्कोर कार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध है।
बता दें कि, आईबीपीएस पीओ/एमटी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर, 10 अक्टूबर, 11 अक्टूबर 2020 और 5 व 6 जनवरी 2021 को किया गया था। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे ibps.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की है, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड:
- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर संबंधित परीक्षा के स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, अब ऑनलाइन प्रिलिमिनरी एग्जाम के व्यू स्कोर लिंक पर क्लिक करें।
- अब फिर से एक नया टैब ओपन होगा, यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज कर लॉगइन करें।
- अब आपका स्कोरकार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।