पश्चिम बंगाल में ‘गोली मारो’ का नारा लगाने वाले BJP के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

0

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हुगली जिला की युवा इकाई के अध्यक्ष सुरेश साहू समेत तीन कार्यकर्ताओं को पार्टी के नेता शुभेन्दु अधिकारी के रोड शो के दौरान ‘गोली मारो’ के आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पश्चिम बंगाल

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हुगली जिला में पार्टी के कार्यक्रम में इस तरह की कथित नारेबाजी की थी, जिसके बाद जिला पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा।

हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी और राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता के साथ शुभेन्दु अधिकारी के रथाला इलाके में रोड शो के दौरान उनके ट्रक के पीछे चल रहे कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा और तिरंगा थाम रखा था।

भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा का झंडा हाथों में थामकर इस तरह की नारेबाजी किए जाने का पार्टी समर्थन नहीं करती है। बता दें कि, इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ।

Previous articleBJP’s Delhi MLA candidate taunts Subramanian Swamy with disparaging caption, faces flak from supporters of BJP MP
Next article“हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं, DM साहब”: शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ सड़क पर उतरे RJD नेता ने जब पटना डीएम को मिलाया फोन, वीडियो वायरल