उत्तर प्रदेश: नाबालिग बच्चों के यौन शोषण के आरोप में 65 वर्षीय BJP नेता गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नगर उपाध्यक्ष को पुलिस ने बुधवार को कथित तौर पर दो नाबालिग बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। भाजपा ने इस खबर के सामने आने के बाद अपने पदाधिकारी राम बिहारी राठौड़ को पार्टी से निकाल दिया।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अवधेश सिंह ने बताया कि दो नाबालिग बच्चों की शिकायत पर कोंच कस्बे के भगत सिंह नगर में रह रहे रामबिहारी राठौर (65) के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने बताया कि राठौर सेवानिवृत लेखपाल है और एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है।

एएसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसके घर से लैपटॉप, डीवीडी और हार्ड डिस्क भी बरामद किया है, जिनमें कई अश्लील वीडियो हैं और उनमें अश्लीलता करते राठौर दिख रहा है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने कहा कि बाल यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार रामबिहारी राठौर कोंच कस्बे की भाजपा नगर इकाई में उपाध्यक्ष था। उन्होंने कहा, यह मामला संज्ञान में आते ही उसे पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है।

Previous articleBJP’s Sakshi Maharaj says Asaduddin Owaisi helped BJP in Bihar, ‘will do same in Uttar Pradesh and West Bengal’
Next articleTMC कायकताओं से झड़प मामले में BJP नेता के खिलाफ दर्ज दो FIR पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक