HBSE Class 10th and 12th Compartmental Admit Card 2021 Released: कक्षा 10वीं और 12वीं की स्पेशल परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड bseh.org.in पर जारी

0

HBSE Class 10th and 12th Compartmental Admit Card 2021 Released: हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले वे अब बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

HBSE Class 10th and 12th Compartmental Admit Card 2021

अनुसूची के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की स्पेशल परीक्षाएं 16 जनवरी 2021 से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। हरियाणा बोर्ड के अनुसार, कुल 26,060 उम्मीदवारों ने स्पेशल परीक्षा में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है, जिनमें से कक्षा 10वीं के लिए 15,847 उम्मीदवार और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए 10,213 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  • सबसे पहले बीएसईएच की आधिकारिक साइट bseh.org.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध एचबीएसई कंपार्टमेंटल एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, माता का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगा।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड चेक कर लें और इसे डाउनलोड कर लें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए उसकी हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleCJI SA Bobde’s choice of members for committee to hold talks on Farm Laws will worry protesting farmers
Next articleModi government’s lawyer tells Supreme Court ‘Khalistanis have infiltrated into protests’ days after Rajnath Singh said ‘can’t question Sikh brothers’ integrity’