CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) गुरुवार (31 दिसंबर) को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी करेंगा। सीबीएस बोर्ड परीक्षाओं 2021 की डेटशीट केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 31 दिसंबर को शाम 6 बजे जारी करेंगे। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।
file photo- haribhoomi.comऑनलाइन वेबीनार में शिक्षा मंत्री द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के आरंभ होने की तारीखों का ऐलान किया जाना है। माना जा रहा है कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2021 या सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2021 को शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
गौरतलब है कि, सीबीएसई दिसंबर में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी करता है और फरवरी-मार्च में परीक्षा आयोजित करता है। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल-मई के महीने में आयोजित हो सकती है क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देशभर के स्कूल 8 महीने से बंद हैं।
बता दें कि, देश में जारी कोरोना संकट के बीच CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा को ऑनलाइन की बजाय लिखित ही करवाने का फैसला लिया है।