ऑस्कर और ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित मशहूर संगीतकार ए आर रहमान (AR Rahman) की मां करीमा बेगम (Kareema Begum) का सोमवार (28 दिसंबर) को चेन्नई में निधन हो गया। रहमान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीर साझा कर इस दुखद खबर की पुष्टि की है।
सोशल मीडिया पर एआर रहमान ने जैसे ही अपनी मां की तस्वीर पोस्ट की उनके फैंस ने इसपर कमेंट कर करीमा बेगम को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। रहमान अपनी मां के बेहद करीब थे और उनके ही कहने पर वह संगीत की दुनिया में आए थे। ख़बरो के मुताबिक, पिछले कुछ समय से उनकी मां बेहद बीमार थीं।
— A.R.Rahman (@arrahman) December 28, 2020
करीमा बेगम ने राजागोपाल कुलशेखरन से शादी की थी, जोकि एक म्यूजिक कंपोजर थे। उन्होंने मुख्यतौर पर मलयालम फिल्म में काम किया था। उन्होंने 52 फिल्मों में म्यूजिक कंपोज किए. इनमें से 23 फिल्में मलयालम थी। वह 100 से ज्यादा फिल्मों के म्यूजिक कंडकर रहे।
ए आर रहमान के पिता आर के शेखर का निधन तब हो गया था जब वो केवल 9 साल के थे। महज 11 साल की उम्र में रहमान अपने बचपन के दोस्त शिवमणि के साथ ‘रहमान बैंड रुट्स’ के लिए सिंथेसाइजर बजाने का काम करते थे।