फर्जी TRP केस: BARC के पूर्व CEO पार्थो दासगुप्ता गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

0

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुवार को ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व कार्यकारी अधिकारी को पुणे से टेलिविजन रेटिंग प्वॉइंट (टीआरपी) के कथित घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। कुछ टीवी चैनलों द्वारा टीआरपी से छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार होने वाले आरोपी पार्थो दासगुप्ता 15वें व्यक्ति हैं।

पार्थो दासगुप्ता

अधिकारी ने बताया कि उन्हें पुणे जिले के राजगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने गिरफ्तार किया है और दासगुप्ता को शुक्रवार को एक अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि, इससे पहले सीआईयू ने बार्क के पूर्व मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) रामिल रामगढ़िया को इस मामले में गिरफ्तार किया था।

बता दें कि, मुंबई पुलिस ने इस मामले के संबंध में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास खानचंदानी को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि, खानचंदानी को बाद में अदालत ने जमानत दे दी थी।

गौरतलब है कि, रेटिंग एजेंसी बार्क ने कुछ चैनलों द्वारा टीआरपी से छेड़छाड़ करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी। ज्ञात हो कि कुछ घरों में दर्शकों की संख्या का पता लगाकर टीआरपी मापी जाती है और दर्शकों की सँख्या के आंकड़े से चैनल विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करते हैं। ऐसे आरोप लगे हैं कि इन घरों में से कुछ को रिश्वत दी जाती थी कि वे कुछ खास चैनलों पर जाएं ताकि उनकी टीआरपी बढ़ सके।

Previous articleLIVE UPDATES: Mumbai Police arrest former BARC CEO Partho Dasgupta in TRP scam case; Arnab Goswami’s Republic TV is accused in this case
Next articleUPPSC PCS Mains 2020 exam schedule has been Released: मुख्य परीक्षा की तारीखें uppsc.up.nic.in पर घोषित, 21 से 25 जनवरी तक होगी परीक्षाएं