कर्नाटक: CID की डिप्‍टी एसपी ने की खुदकुशी, दोस्‍त के घर मिला महिला अधिकारी का शव

0

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक महिला सीआईडी अधिकारी ने बुधवार रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक सीआईडी में डिप्‍टी एसपी के पद पर तैनात थी, उसकी पहचान पीवी लक्ष्मी के रूप में हुई है। ख़बरों के मुताबिक, महिला सीआईडी अधिकारी का शव अन्नपूर्णोनेश्वरनगर में उनके दोस्‍त के घर से बरामद किया गया।

कर्नाटक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय महिला सीआईडी अधिकारी बीती रात अन्नपूर्णाश्वरी नगर में दोस्त वसंत के घर एक पार्टी में शामिल हुई थी। बाद में उसी के यहां एक कमरे में उनका शव मिला है लेकिन कोनमकुन्टे निवासी लक्ष्मी के पिता वेंकटेश ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। किसी साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है।

33 वर्षीय पीवी लक्ष्मी 2014 बैच की केपीएससी अधिकारी थीं और 2017 में उनकी नियुक्त हुई थी। वर्तमान में वह सीआईडी की डीवाईएसपी के रूप में तैनात थीं। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरु कर दी है।

Previous articleLIVE UPDATES: French President Emmanuel Macron tests positive for Covid-19; day’s other big stories
Next articleनोएडा: 36 वर्षीय वकील फतेह मोहम्मद खान की घर के बाहर गोली मारकर हत्या, मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम