CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए जल्द जारी हो सकती हैं डेटशीट; cbse.nic.in पर परीक्षाओं से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट

0

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है, जिससे कक्षा 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की अंतिम तारीखों पर अटकलों को तेज कर दिया है। दरअसल, शिक्षा मंत्री 17 दिसंबर 2020 को अपने आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर एक बार फिर से लाइव होंगे। इस दौरान वह आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बारे में शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए शाम 4 बजे लाइव होंगे। निशंक की इस घोषणा के बाद कई लोगों ने यह अनुमान लगाना शुरु कर दिया कि मंत्री आखिरकार अगले साल के CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए जल्द ही शेड्यूल जारी कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।

CBSE

शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने इस बारे में जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “डियर टीचर्स, मैं 17 दिसंबर को शाम 4 लाइव आऊंगा और आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बारे में आप सभी से बात करूंगा। #EducationMinisterGoesLive का उपयोग करके अपने प्रश्नों / चिंताओं को मेरे साथ शेयर करें। मुझे उन सभी को संबोधित करने में खुशी होगी।”

बता दें कि, इस महीने में यह दूसरी बार है जब शिक्षा मंत्री बातचीत करने के लिए लाइव होंगे। इससे पहले 10 दिसंबर को भी वह आगामी बोर्ड और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के बारे में छात्रों के प्रश्नों पर चर्चा और हल करने के लिए लाइव बातचीत किए थे।

 

बता दें कि, सीबीएसई दिसंबर में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी करता है और फरवरी-मार्च में परीक्षा आयोजित करता है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई इस बार मार्च व अप्रैल में परीक्षा आयोजित नहीं कर पाएगा। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल-मई के महीने में आयोजित हो सकती है क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देशभर के स्कूल 8 महीने से बंद हैं।

गौरतलब है कि, देश में जारी कोरोना संकट के बीच CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा को ऑनलाइन की बजाय लिखित ही करवाने का फैसला लिया है।

Previous articleFans left heartbroken as Lucky Ali smiles at ‘death’ in O Sanam rendition; Kapil Sharma was asked to invite him on his show after Bigg Boss contestant Eijaz Khan’s reaction
Next article“Long live farmers’: Tina Ambani faces brutal attack for note to Isha Ambani, husband Anand Piramal on wedding anniversary; days after Shloka Mehta gives birth to son