AIIMS PG final entrance result 2021 Released: एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा, aiimsexams.org पर जाकर ऐसे करें चेक

0

AIIMS PG final entrance result 2021 Released: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सस में दाखिले देने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जारी किया गया है। संस्थान द्वारा MD, MS, MCh, DM और MDS कोर्सेस में दाखिले के लिए एम्स पीजी फाइनल रिजल्ट की घोषणा की गई है।

file photo

जो उम्मीदवार एम्स पीजी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम परीक्षा आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि, एम्स द्वारा स्टेज 1 सीबीटी रिजल्ट की घोषणा 20 नवंबर को की गई थी और फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए डिपार्टमेंटल, क्लिनिकल, प्रैक्टिकल या लैब बेस्ड एसेसमेंट या दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2020 तक किया गया था।

एम्स पीजी रिजल्ट 2020 के अंतर्गत संस्थान द्वारा भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश और दिल्ली के विभिन्न विभागों में पीजी कोर्सेस के दाखिले के लिए चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट दोनो जारी की गई है।

AIIMS PG final entrance result 2021 ऐसे करें चेक:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं।
  • उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा होगा- “DM / MCh / MD (अस्पताल प्रशासन) जनवरी 2021 की प्रवेश परीक्षा का अंतिम परिणाम।”
  • चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी
  • परिणाम देखने के बाद उसे डाउनलोड करें ले और आगे उपयोग के लिए उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous article“You were suffering for past years”: IAS topper Tina Dabi’s cryptic post prompts fans to link gut-wrenching lines to failed marriage with husband Athar Aamir Khan
Next article“How many more lies?” BJP releases hotel’s CCTV footage to counter AAP’s claims on Arvind Kejriwal’s house arrest